शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी रायपुर में बढ़ते चाकूबाजी और अन्य अपराधिक घटनाओं के बीच पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया है. रायपुर पुलिस अब देर रात सुनसान इलाकों में चोरी, चाकूबाजी की घटनाओं पर लगाम कसने पैदल पेट्रोलिंग में निकल पड़ी है. रायपुर में अपराध के बढ़ते मामलों को देखते हुए एसपी प्रशांत अग्रवाल ने जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी और थाना प्रभारियों को अपने-अपने इलाको में पैदल पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए हैं. शहर के संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल के साथ विशेष अभियान चलाकर संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर तलाशी ली जा रही है.

शहर के बंधवापारा, उड़िया तालाब, बी.एस.यू.पी कॉलोनी, चूनाभट्टी, स्टेशन रोड, पंडरी बस स्टैंड, भांटागांव, टिकरापारा, कोतवाली, कालीबाड़ी, ओसीएम चौक, सदर बाजार, कटोरा तालाब, बढईपारा, अंग्रेजी शराब दुकान, अनुपम गार्डन, राठौर चौक समेत शहर के बाहरी सुनसान इलाकों में पुलिस पैदल मार्च निकाली है.

इसके अलावा चाकू रखकर घूमने वाले, अड्डेबाजी करने वाले और असामाजिक तत्वों को समझाइश देकर वैधानिक कार्रवाई भी की जा रही है. साथ ही बाहर की ओर से आ रही वाहनों की डिग्गी की भी तलाशी ली जा रही है. पुलिस के इस अभियान से अपराधियों के मन में खौफ भी देखने को मिल सकता है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तारकेश्वर पटेल ने कहा कि बढ़ते चाकूबाजी और अड्डेबाजी को देखते हुए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. शहर के राजपत्रित अधिकारी और थाना प्रभारी अतिरिक्त बल के साथ अपने-अपने इलाकों में पैदल पेट्रोलिंग पर निकले हैं. इस दौरान चाकू रखकर घूमने वाले संदिग्ध लोगों की तलाशी ली जा रही है. अगर कोई भी व्यक्ति आपराधिक गतिविधियों पर संलिप्त नजर आ रहा है, उस पर एक्शन लिया जा रहा है.

गौरतलब है कि राजधानी में गणेश उत्सव के दौरान अलग-अलग इलाकों में आधा दर्जन से अधिक चाकूबाजी के मामले सामने आए हैं. अभनपुर, पुरानीबस्ती, डीडी नगर, गोबरानवापारा, आमानाका समेत कई इलाकों में चाकूबाजी की वारदात हुई है. हालांकि पुलिस ने अधिकतर प्रकरणों में आरोपियों के के खिलाफ कार्रवाई कर गिरफ्तारी भी की है.

इसे भी पढ़ेः चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने किया दावा, राजधानी में भी हुआ 100% टीकाकरण