रायपुर. पुलिस ने आज कई जगह पर ताबड़तोड़ छापेमार कार्रवाई की है. सटोरियों के खिलाफ दबिश की कार्रवाई में आज 20 लाख की सट्टा-पट्टी समेत 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों से नगद 11 हजार रूपये भी बरामद किया गया है. साथ ही कई मोबाइल जब्त कर लिया गया है.
मुखबिर की सूचना पर सट्टा-पट्टी के कई संदिग्ध जगहों पर आज पुलिस ने रेड मारी. पारस नगर, ईरानी डेरा और मोवा ब्रिज के पास दबिश देकर पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि विगत कल मंगलवार को भी एक सटोरिये को सट्टा-पट्टी समेत गिरफ्तार किया गया था.