मनोज उपाध्याय, मुरैना। मुरैना से रायपुर भेजा जा रहा 22 क्विंटल पनीर शुक्रवार-शनिवार की रात नूराबाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जब्त कर लिया। पनीर मुरैना के गणेशपुरा निवासी हिमांशू बंसल की कामदगिरी डेयरी से रायपुर भेजा रहा था। हालांकि मामले में उस समय ट्विस्ट आ गया, जब खाद्य सुरक्षा विभाग ( food safety department) की टीम इसमें FIR दर्ज कराने से किया इंकार कर दिया। विभाग का कहना है कि मिलावटी सामग्री के साथ पनीर बनते मिलता तो एफआईआर कराते। पनीर के मिलावटी होने का प्रमाण जांच के बाद हो पाएगा। लिहाजा हम इसमें फरियादी नहीं बनेंगे।
दरअसल नूराबाद पुलिस की टीम शुक्रवार-शनिवार की रात में हाईवे पर पेट्रोलिंग कर रही थी। इसी दौरान रात 3 बजे के करीब मुरैना की ओर से मिनी लोडिंग एमपी 06 एल 1592 को नूराबाद रेस्ट हाउस के सामने हाईवे पर चेकिंग के लिए रोका। गाडी में प्लास्टिक के बोरों के अंदर बंद थर्माकाल के कार्टनों में पनीर भरा मिला। इन बड़े-बड़े 20 पैकेटों में करीब 22 क्विंटल पनीर था। पनीर मुरैना के गणेशपुरा निवासी हिमांशू बंसल की कामदगिरी डेयरी का था।
इसे भी पढ़ेः MP Crime News: आंगनबाड़ी से 5 साल का मासूम लापता, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ गांव
हिमांशू बंसल हर दो से तीन दिन में इतना ही पनीर रात के अंधेरे में छत्तीसढ़ के रायपुर के अलावा इंदौर व भोपाल भेजता है। बीती रात पकड़ी गई गाड़ी में भरा पनीर रायपुर जा रहा था। जिस तरह रात के अंधेरे में पनीर को भेजा जा रहा था, उसी से पूरा मामला संदिग्ध बनता है। पुलिस ने पहले तो इस मामले में एफआइआर की बात कही लेकिन खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम इसमें फरियादी बनने तैयार नहीं हुई।
विभाग ने तर्क दिया कि अगर प्लांट पर किसी मिलावटी सामग्री के साथ पनीर बनते मिलता तो तत्काल एफआइआर कराते। लेकिन अब इस पनीर के मिलावटी होने का प्रमाण जांच के बाद ही जाएगी। बिना सेंपल रिपोर्ट के एफआइआर नहीं हो सकती। इसके बाद खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सेंपल लिए और पुलिस ने पनीर को डेयरी संचालक हिमांशू बंसल के सुपुर्द कर दिया, जिसने पनीर से भरी गाड़ी को ग्वालियर की ओर रवाना कर दिया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक