रायपुर. प्रतिबंधित कफ सिरप का कारोबार करने वाले चार नशे के सौदागरों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है. आरोपियों के कब्जे से 11 सौ बोतल कफ सिरप जब्त किया गया है. गोलबाजार पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ ndps एक्ट के तहत केस दर्ज किया है.

एएसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गोलबाजार में लगातार सूचना मिल रही थी. शुक्रवार रात में ठिकानों पर दबिश देकर बड़ी मात्रा में कफ सिरप जब्त किया है. सिरप का प्रिंट रेत 120 है, लेकिन आरोपी 150 रुपए में बेचा करते थे. राजेन्द्र नगर का रहने वाला अभिषेक वर्मा दिल्ली से लाकर कफ सिरप को अपने घर में रखा करता था, और अन्य आरोपी शेख नासिर , सैय्यद कादिर और सैय्यद साजिद को सप्लाई करता था, जो इसे नशेड़ियों को इसे बेचते थे.

एएसपी ने बताया कि सिरफ का नाम आरसी कफ पल्स है. यह प्रतिबंधित दवाई मेडिकल स्टोर में भी उपलब्ध नहीं थी. अभिषेक इसे सीधे कंपनी से लाने की बात कह रहा है, जिसकी पुलिस जांच में जुटी है. आरोपी अभिषेक के पास से पुलिस को स्पेशल क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो का एक आईडी कार्ड भी जब्त किया गया है. ठाकुर ने बताया कि नशे के कारोबार पर रोक लगाने में यह कदम है, जो आगे भी जारी रहेगा. मामले में अभिषेक वर्मा और अन्य तीनों आरोपियों के खिलाफ गोलबाजार थाने में अलग-अलग एफआईआर दर्ज किया गया है.