दिल्ली। सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता से कश्मीर घाटी को लहूलुहान होने से बचा लिया गया। पुलिस ने जम्मू से सात किलो विस्फोटक बरामद किया है।
पुलिस ने जम्मू के बस स्टैंड से सात किलो आईईडी बरामद किया है। इसके बाद पुलिस ने पूरे शहर की नाकाबंदी कर दी है। सुरक्षाबलों ने पूरी घाटी में चेकिंग और नाके लगा दिए हैं। बरामद विस्फोटक और उसकी मात्रा को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस के मुताबिक देर रात यह विस्फोटक बरामद किया गया। सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक आतंकी पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर किसी बड़े हमले की फिराक में थे।
वहीं जम्मू में आतंकी गतिविधियां तेज होने से सुरक्षा एजेंसियां और भी सतर्क हो गई हैं। कश्मीर में सेना की ताबड़तोड़ कार्रवाई से बौखलाए आतंकी संगठनों ने अब जम्मू रीजन में साजिशों को तेज कर दिया है। पाकिस्तान की बदनाम खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जम्मू संभाग का सांबा जिला घुसपैठ और हथियार पहुंचाने का सॉफ्ट टारगेट रहा है। उधर सेना और सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता से आतंकियों के मंसूबे सफल नहीं हो रहे हैं।