रायगढ़। अवैध शराब के परिवहन की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पिकअप वाहन 23,670 रुपए कीमत 70.365 लीटर शराब जब्त करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

ओडिशा ब्रांड की शराब बॉर्डर से पार कर अवैध रूप से क्षेत्र में बिक्री की सूचना पर प्रभावी कराने पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा डीएसपी गरिमा द्विवेदी को निर्देशित किया गया था. डीएसपी गरिमा द्विवेदी के दिशा निर्देशन पर थाना प्रभारी सरिया पुलिस को मुखबिर से पिकअप वाहन से ओडिशा ब्रांड की शराब अवैध रूप से सप्लाई की सूचना मिली. सूचना पर कार्रवाई के लिये टीआई मारकंडे के नेतृत्व में पुलिस टीम सूखापाली मार्ग बोदा तिराहा के लिए रवाना हुई.

तिराहा के पास ओडिशा की ओर से आ रहे वाहन क्रमांक OD 17 Y 3903 को रोककर पूछताछ की. वाहन के चालक चुलेश सिदार और तोरोनी सारथी ने बताया कि ओडिशा से संतोष पटेल निवासी अमलीपाली थाना सरिया का अंग्रेजी शराब एवं बीयर लोड कर चंद्रपुर में पुल के पास मिलने वाले आदमी के बताए जगह पर छोड़ कर आने की बात कही थी. वाहन की तलाशी में मेकडावल नं 1 अंग्रेजी शराब 48 पाव, इम्प्रेरियर ब्लू रायल स्टेज की 19 अध्धी एवं 07 कार्टून में 84 नग बीयर बाटल कुल 70.365 लीटर शराब मिली. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार थाना लाया गया.

आरोपियों से मिली जानकारी पर पुलिस पार्टी आरोपी संतोष पटेल के घर अमलीपाली में दबिश दिया गया, जहां संतोष पटेल फरार मिला. आरोपी संतोष पटेल के साथ गिरफ्तार दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना सरिया में आबकारी एक्ट एवं 109 IPC की कार्रवाई की गई है. दोनों आरोपी रिसोडा थाना सरिया निवासी चुलेश्वर सिदार और बिरजुपाली थाना अम्बाभाना जिला बरगढ़, ओडिशा निवासी तोरोनी सारथी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है.