मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में पदस्थ एक पुलिस आरक्षक कथित पत्र सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। पत्र में आरक्षक ने विभाग में पदस्थ आरआई और बाबू पर प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाया है। आरक्षक ने कहा कि अगर उसकी मौत होती है तो उसके लिए ये दोनों ही जिम्मेदार होंगे।
इसे भी पढे़ं : विधानसभा : कोरोना के इलाज में सरकार ने खर्च किए 1163 करोड़ रुपये, निजी अस्पतालों को दिए 259.93 करोड़
मुरैना पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक अनुराग शर्मा ने आरआई कृष्ण प्रताप सिंह तोमर और बड़े बाबू ओपी शर्मा पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के आरोप लगाया है। सोशल मीडिया में वायरल हो रहे कथित पत्र में कहा गया है, अगर मेरी मौत होती है तो उसके जिम्मेदार आरआई महोदय और बड़े बाबू होंगे।
इसे भी पढे़ं : पेट्रोल डीजल से MP सरकार ने 3 साल में कमाए 30978 करोड़ रुपये, वित्त मंत्री ने विधानसभा में दिया लिखित जवाब
आरक्षक ने लेटर में लिखा है कि मेरे साथ गलत व्यवहार किया जा रहा है और मेरी 2 साल की बच्ची है, जो कि बीमार रहती है। साथ ही उन्होने यह भी लिखा कि मेरी मौत के उपरांत इन दोनों जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए। पत्र में आरक्षक के हस्ताक्षर के साथ ही उसका बैच नंबर भी लिखा है।
आरक्षक लापता
पत्र सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद जब आरक्षक अनुराग शर्मा से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया। उनका फोन स्वीच ऑफ है और वे लापता हैं।
साधी चुप्पी
प्रताड़ना के आरोप पर अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है। मुरैना एसपी ने कहा कि आरक्षक लापता है उसका फोन नहीं लग रहा। जब तक आरक्षक से बात नहीं हो जाती तब तक इस पर कुछ नहीं बोलूंगा।
इसे भी पढे़ं : ओबीसी के 27 फीसदी आरक्षण पर हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक