आशुतोष तिवारी, जगदलपुर। जगदलपुर में बस्तर पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की कुल 6 मोटरसाइकिलें बरामद की है, जिन्हें अलग-अलग इलाकों से चोरी किया गया था।

दरअसल, कुछ दिन पहले साकेत कॉलोनी से एक बाइक चोरी होने की रिपोर्ट पीड़ित द्वारा बोधघाट थाना में दर्ज कराई गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए बोधघाट थाना पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम गठित कर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया, जिन्होंने पूछताछ में साकेत कॉलोनी सहित अन्य क्षेत्रों में बाइक चोरी की पांच वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की।

आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया, जिसके कब्जे से चोरी की एक और बाइक बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रितेश पांडे, कृष्णा बघेल और तुलसी कश्यप के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के पास से कुल 6 बाइक जब्त की है। फिलहाल पुलिस बाइक चोर गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है और आगे की जांच जारी है।