गौरव जैन, जीपीएम. जिले में गांजा तस्करों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. तस्करी में शामिल 4 आरोपियों से 2 क्विंटल गांजा और महिंद्रा KUV-100 कार जब्त किया है. जब्त गांजा समेत परिवहन में इस्तेमाल करने वाले वाहन की कीमत 25 लाख आंकी गई है.

बता दें कि पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल द्वारा गांजा तस्करी पर रोक लगाने के लिए जिले में अभियान चला रहे हैं. मादक पदार्थ खरीदी बिक्री करने वाले लोगों के संबंध मेंल जानकारी लेने के दौरान सूचना मिली कि गाड़ी संख्या MP 65 C 1712 में कुछ लोग भारी मात्रा में गांजा भरकर उड़ीसा से गौरेला मार्ग होते हुए अनुपपुर की ओर जा रहे हैं. सूचना मिलने के बाद गौरेला थाना और साईबर सेल ने घेराबंदी कर गाड़ी की जांच की. जांच के दौरान 2 क्विंटल गांजा बरामद किया गया. गांजा जब्त कर आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार कर लिया.

गांजा तस्करी में शामिल विष्णु साहू निवासी खांडा रामपुर जिला अनुपपुर, चन्द्रमान बंजारा निवासी परसेल थाना करंजिया जिला डिण्डौरी, राहुल अग्रवाल निवासी गोरखपुर थाना गाडासरई जिला डिण्डौरी, प्रदीप मिश्रा निवासी बरनई जिला डिण्डौरी को गिरफ्तार किया गया है.

गिरफ्तारी के बाद आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि उड़ीसा, जयपुर से गांजा खरीदी कर अनुपपुर कोतमा मध्यप्रदेश ले जाकर बेचते हैं. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा दिया है.

इसे भी पढ़ें – नाबालिग का अपहरण कर मांगी 50 लाख की फिरौती, फिर पकडे जाने के डर से कर दी हत्या, 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार