शिवम मिश्रा,रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बढ़ते अपराधों को लेकर पुलिस विभाग की कंट्रोल रुम में हो रही समीक्षा बैठक खत्म हो गई है. यह बैठक आईजी, एसएसपी की मौजूदगी में थाना प्रभारियों के साथ हुई. जिसमें थाना प्रभारियों को चाकूबाजी और जुआ सट्टा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने, महिला संबंधित अपराधों को गंभीरता से लेने और चौक-चौराहों पर जवानों को तैनात रहने के निर्देश दिए गए हैं.

बैठक के बाद एसएसपी अजय यादव ने बताया कि शहर में इस वक्त अपराधों की क्या स्थिति है, उसकी समीक्षा की गई है. जिस थाना प्रभारी द्वारा अच्छी कार्रवाई की गई, उन्हें प्रोत्साहित किया गया है. जहां कार्रवाई में कमी हुई है, उस थाना प्रभारी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए. महिला संबंधित अपराधों को बहुत ज्यादा संवेदनशील तरीके से लेने को कहा गया है. चौक-चौराहों पर पुलिस जवानों की तैनाती बढ़ाने के निर्देश दिए गए है. शहर की सभी स्थिति को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मॉनीटिरिंग करेंगे. चोरी, डकैती लूट, नशा और सट्टा जैसी घटनाओं को लेकर चर्चा की गई है.

उन्होंने आगे बताया कि शहर में चाकूबाजी की घटनाएं होती है, लेकिन पिछले दिनों के मुकाबले संख्या ज्यादा नहीं है. अब तक जितनी भी घटनाएं हुई है. सभी मामलों में आरोपियों को पकड़कर उन पर कड़ी कार्रवाई की गई है. शहर के आवारा किस्म के घुमन्तु लड़के है, इन सभी पर नजर रखने और उन पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.