रायपुर। थाना उरला क्षेत्रांतर्गत गुमा स्थित स्काॅन इस्पात कंपनी पास  एमएस ब्लेड़ लोहा लदे ट्रक की चोरी का खुलासा हो गया है. मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की है. खुर्सीपार, दुर्ग के रहने वाले आरोपियों से 17 लाख रुपए का माल बरामद किाय गया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी मिथुन कुमार अमेरिया ने उरला थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया, जिसमें बताया कि ट्रक क्रमांक सीजी/04/जे ई/0546 का मालिक है, जिसे धर्मेन्द्र कुमार जांगड़े नाम का चालक चलाता है. 28 जनवरी को वाहन चालक ने एस. प्यारेलाल इस्पात उरला से 8,00,000 रुपए कीमत कालोहा लेकर स्कान इस्पात कंपनी गुमा में खाली करने के लिये ले गया था. माल खाली नहीं होने के कारण चालक कंपनी के सामने ट्रक को खड़ेकर किया, और रात होने से ट्रक को लाॅक करके अपने घर रावाभांठा चला गया था. 30 जनवरी की सुबह आकर देखा तो ट्रक नहीं था. आस-पास में तलाश करने पर ट्रक के नहीं मिलने पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना उरला में रिपोर्ट दर्ज कराई. मामले में अपराध क्रमांक 31/21 धारा 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया.

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सायबर सेल एवं थाना उरला की संयुक्त टीम का गठन किया गया. टीम ने घटना स्थल व उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेजों देखकर अज्ञात आरोपी को चिन्हांकित करने में सफलता पाई. जिसके बाद टीम ने खुर्सीपार, जिला दुर्ग निवासी आरोपी जितेन्द्र सिंह बाजूला को पकड़ चोरी के संबंध में पूछताछ की. उसने अपने अन्य दो साथी रंजन प्रसाद एवं रोहित सोनकर के साथ मिलकर लोहा लते ट्रक की चोरी कर खुर्सीपार में छिपाकर रखना बताया. टीम द्वारा घटना में शामिल आरोपी रंजन प्रसाद और रोहित सोनकर को भी पकड़ा गया,

आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से चोरी की ट्रक के साथ उसमें भरे लोहा कुल कीमत 17,00,000 रुपए जब्त किया. इसके अलावा आरोपी जितेन्द्र सिंह बालूजा ने थाना धरसींवा क्षेत्र के सिलतरा शराब दुकान के सामने से मोटर साइकिल चोरी कर फर्जी नंबर लगाकर उपयोग करना बताया. मोटर साइकिल चोरी पर थाना धरसींवा में अपराध क्रमांक 50/21 धारा 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध है. मामले में आरोपी के कब्जे से 40 हजार रुपए कीमत की चोरी की मोटर साइकिल जब्त किया गया. आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध अग्रिम कार्रवाई की गई.

आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं मशरूका बरामद करने में थाना उरला उपनिरीक्षक तापेश्वर नेताम, सायबर सेल प्रआर राधाकांत पाण्डेय, आर अभिषेक सिंह, रवि तिवारी एवं उमेश पटेल थाना उरला का विशेष योगदान रहा.