अनिल सक्सेना, रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में बीते दिनों पेट्रोल पंप में हुई लूट के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने लूट के बाद छह घंटे में खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पेट्रोल पंप के दो कर्मचारियों ने ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.

इसे भी पढ़ें: MP वैक्सीनेशन महाअभियान: इंदौर में सबसे ज्यादा तो पन्ना में सबसे कम लोगों ने लगवाया वैक्सीन, देखिए जिलेवार आंकड़े

सिलवानी जमुनिया पेट्रोल पंप के संचालक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि 20 जून को चोरों ने पंप में धावा बोला। कर्मचारियों के साथ मारपीट किया और उनका हाथ पैर बांधकर बाथरुम में बंद कर दिया। आरोपी पंप में रखे 1 लाख 10 हजार रुपए लूट कर भाग गए. चोरी की शिकायत पर पुलिस ने 6 घंटे में चोरी का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका शुक्ला ने बताया कि पेट्रोल पंप के दो कर्मचारियों ने पेट्रोल पम्प की बिक्री राशि 1 लाख दस हजार रुपए खेत में छिपा दी थी. इस मामले में पेट्रोल पंप के 2 कर्मचरियों को गिरफ्तार किया गया है.

इसे भी पढ़ें: सियासी योग के विवादित आसन, विजयवर्गीय ने अभिषेक मनु सिंघवी को बोला छुटभैया नेता, जानिये क्या है मामला

पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका शुक्ला ने बताया कि 20 जून को पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि महावीर सेल्स एंड सर्विस डीलर भारत पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप उचेरा जमुनिया में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पेट्रोल पंप के कर्मचारियो को बांधकर मारपीट कर डीजल पेट्रोल विक्रय की राशि करीब एक लाख दस हजार रुपए लूट कर ले गए थे. उन्होंने बताया कि सूचना पर तत्काल घटनास्थल पर पुलिस टीम एवं अनुविभागीय अधिकारी पहुंचे. इस दौरान पम्प के कर्मचारियो एवं पेट्रोल पंप मालिक जितेंद्र जैन से घटना के संबंध में से पूछताछ की गई. जहां पुलिस को कर्मचारियों पर ही शंका होने पर गिरफ्तार किया गया. जहां आरोपियों ने चोरी की घटना को स्वीकार किया.

इसे भी पढ़ें: मंत्री सारंग का ऐलान, जिस वार्ड में ज्यादा होगा वैक्सीनेशन उसे मिलेंगे 15 लाख रुपए