निशा मसीह. रायगढ़. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अवैध सामानों का कोई कागजात और ना ही कोई बिल दिखा पाया. संदेहास्पद आरोपी से लाखों रुपए का कबाड़ का सामान जब्त कर लिया गया है. बता दें कि मुखबिर से सूचना मिली कि भारी मात्रा में कबाड़ अन्य जिले भेजा जा रहा है. सूचना मिलते ही जुटमिल चौकी पुलिस बल ने सरईपाली से रायगढ़ आ रही माजदा वाहन को पकड़ लिया. आरोपी से पूछताछ करने पर गोलमाल जवाब देने लगा.

आरोपी के पास कबाड़ सामानों का कोई दस्तावेज और बिल नहीं मिला. रायगढ़ में किसी कबाड़ी को यह सामान खपाने के फ़िराक में लाया गया था. संदेही आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस पतासाजी करने में जुट गई है. बताया जा रहा है कि माजदा वाहन में 10 टन कबाड़ भरकर रायगढ़ लाया गया था. कबाड़ की कीमत सात लाख रूपये से अधिक आंकी जा रही है. जुटमिल चौकी प्रभारी अमित शुक्ला का कहना है कि मामले की विस्तृत तस्दीक की जा रही है.