जालंधर. पंजाब के जालंधर जिले में पुलिस और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो अपराधी गोली लगने से घायल हो गए. यह मुठभेड़ जालंधर छावनी के नंगल कारखाना गांव में हुई. जालंधर सिटी पुलिस के विशेष दस्ते ने बदमाशों के खिलाफ यह कार्रवाई की.
मुठभेड़ के दौरान क्रॉस फायरिंग
पुलिस को सूचना मिली थी कि बदमाशों ने हथियार गांव में छिपा रखे हैं. जब पुलिस ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की, तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दोनों अपराधियों के पैरों में गोली मारी. घायल बदमाशों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जर्मन-चीनी पिस्टल समेत तीन हथियार बरामद
पुलिस ने आरोपियों के पास से जर्मनी निर्मित रिवॉल्वर, चीन निर्मित पिस्टल और अन्य अवैध हथियार बरामद किए हैं. इसके साथ ही उनके पास से कई कारतूस भी मिले हैं. पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने बताया कि बदमाश अपने विरोधी गुट के 4-5 सदस्यों को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे.
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सक्रिय सदस्य
पकड़े गए आरोपी आदमपुर और जालंधर कैंट के रहने वाले हैं. वे पिछले 2-2.5 साल से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए काम कर रहे थे. बदमाशों ने जेल से बाहर आने के बाद होशियारपुर और लुधियाना के दो व्यापारियों से फिरौती मांगी थी. पुलिस के मुताबिक, ये आरोपी लॉरेंस बिश्नोई और बिन्नी गुर्जर के सीधे संपर्क में थे.
कई गंभीर मामलों में थे वांछित
इन अपराधियों के खिलाफ हत्या, फिरौती, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस समेत कई गंभीर मामले दर्ज हैं. पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक