हेमंत शर्मा, रायपुर. शहर कांग्रेस अध्यक्ष विकास उपाध्याय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. विकास को तब गिरफ्तार किया गया जब वे अपने कुछ साथियों के साथ पुलिस लाइन में पुलिस परिवार के अंदोलन के लिए समर्थन पत्र देने पहुंचे थे.
लेकिन उन्हें पुलिस लाइन के बाहर ही रोक दिया गया. विकास के साथ काफी संख्या में महिला कार्यकर्ता भी मौजूद रही. बार बार पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद भी विकास पुलिस लाईन में जाने की कोशिश कर रहे थे. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विकास को गिरफ्तार कर लिया.
विकास ने कहा कि पुलिस परिवारों द्वारा किये जा रहे आंदोलन को कांग्रेस ने अपना समर्थन दिया है और शासन प्रशासन के तमाम कोशिशों के बाद भी पुलिस परिजन धरने पर पहुंचेंगे.
वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पुलिस के परिजनों को आंदोलन की अुनमति नहीं दी गई है. पुलिस अधिकारियों का यह भी दावा है कि रायपुर की पुलिस सब एक साथ है. रायपुर में किसी प्रकार का आंदोलन नहीं होगा. अधिकारियों की मानें तो सभी पुलिसकर्मियों ने मौखिक रूप से आश्वस्त किया गया कि आन्दोलन में कोई शामिल नहीं होगा.