पंकज सिंह भदौरिया,दंतेवाड़ा। जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र में भारी संख्या में नक्सलियों की जमावड़े की सूचना मिली. जिसके बाद सीआरपीएफ 231 बटालियन के जवानों ने नक्सलियों के कैम्प में धावा बोल दिया. दोनों ओऱ से करीब 10 मिनट तक जमकर फायरिंग की. जिसमें कई नक्सलियों को गोली लगी है.

मिली जानकारी के अनुसार फोर्स को सूचना मिली थी की इलाके में बड़ी मात्रा में नक्सलियों का जमावड़ा है. मुखबिरों की सूचना पर सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर कार्रवाई शुरु की. नक्सलियों ने जवानों को आता देख फायरिंग करनी शुरु कर दी. दोनों तरफ से फायरिंग के दौरान कई नक्सलियों को गोली लगी है. जिसके बाद कवर फायर की आड़ लेकर इलाके से जंगलों की तरफ भाग गए.

मुठभेड़ के पश्चात घटना स्थल से तलाशी अभियान के दौरान दो भरमार हथियार,  दो नग दाव, एक कुल्हाड़ी  बरामद किया गया.  इस मुठभेड़  के दौरान किसी भी जवान को कोई नुकसान नही हुआ है. जवानों की इस बहादुर पुर्ण कार्यवाही की सराहना करते हुये डी.आई.जी डी.एन.लाल एवं कमाण्डेन्ट  जितेन्द्र सिंह यादव द्वारा 10-10 हजार का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया. तथा आई.जी जी.एच.पी राजु. आई.पी.एस छत्तीसगढ़ सेक्टर द्वारा 50 हजार नगद पुरस्कार देने की घोषणा डी.आई.जी  डी.एन.लाल द्वारा की गई .