गोपाल कृष्ण नायक, खरसिया. दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के कड़े बंदोस्त किये गए है. स्थानीयपुलिस प्रशासन ने शुक्रवार को नगर चौकी थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकालकर अपनी ताकत का एहसास लोगों को कराया. सपन चौधरी एसडीओपी खरसिया, नगर कोतवाल अभिनवकांत सिंह के नेतृत्व मे सभी चौकी इंचार्ज व भारी पुलिस बल के साथ खरसिया के कल्लू इमामबाड़ा, हमाम दरवाजा, पानदरीबा, पुरानी बाजार सहित कई संवेदनशील मोहल्लों में फ्लैग मार्च किया.
भारी संख्या में पुलिस बल को देखकर लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आये. इस मौके पर पुलिस अधिकारियों ने कहा कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए खास सतर्कता बरती जा रहा है. पुलिस अधीक्षक दीपक झा के निर्देश पर आज ये मार्च निकाला गया. ये उन लोगों के के लिए कड़ी चेतावनी है, जो साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की फिराक में लगे रहते है.
उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर नई परम्परा की शुरुआत नहीं होने दी जाएगी. जो भी शांतिभंग अथवा माहौल खराब करने की कोशिश करेगा, उसके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. विभिन्न थानों चौकी प्रभारी सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे.