Saran Crime: बिहार के सारण में पुलिस ने पोल पर लटका हुआ एक युवक का शव बरामद किया है. घटना मांझी प्रखंड के जई छपरा से महम्मदपुर को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग के खजुहट्टी गांव की है, जहां पोल पर लटका हुआ शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. मृतक की पहचान मटियार पंचायत के खजुहट्टी के डेरा पर गांव निवासी दशरथ यादव उर्फ घूरन यादव के 19 वर्षीय पुत्र बिट्टू यादव के रूप में हुई है.
लटकता शव देख लोगों के उड़े होश
आज बुधवार की सुबह जब स्थानीय लोग मार्निंग वॉक पर निकले तो गमछे के सहारे युवक का झूलता शव देख उनके होश उड़ गए, जिसके बाद शोर माचने के बाद घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके परपहुंची पुलिस ने शव को पोल से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा.
प्रेम-प्रसंग में युवक के हत्या की आशंका
घटना के बारे में ग्रामीण तरह-तरह की अटकलें लगा रहे है. कुछ लोगों का कहना है कि प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या कर शव को लटका दिया गया है. सहायक पुलिस अधीक्षक (प्रशिक्षु) सह थानाध्यक्ष संकेत कुमार ने बताया कि, स्थानीय ग्रामीणों से सड़क किनारे एक शव लटकने की सूचना मिली. सूचना के आधार पर शव घर से लगभग एक किलोमीटर दूर मुख्य सड़क से बरामद किया गया है. हत्या अथवा आत्महत्या मामले की सघनता से जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम के बाद ही इसका पता चल सकेगा. मामले के दोषियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- जहानाबाद में गोली मारकर युवक की हत्या, पड़ोस गांव की महिला से चल रहा था चक्कर, सड़क किनारे मिली लाश
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें