हेमंत शर्मा,रायपुर. पुलिस को यहां एक शातिर चोर को पकड़ने में सफलता हाथ लगी है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने बलौदाबाजार से एक ट्रक की चोरी की थी और राजधानी के टाटीबांध स्थित एक रिपेरिंग वर्कशॉप पर ट्रक कि सर्विसिंग कराने लाया था.

लेकिन वर्कशॉप के संचालक को उपयुक्त जवाब नहीं मिलने पर संचालक को शक हुआ और उसने इसकी सूचना तुरंत ही पुलिस को दी. जिसके बाद आमानाका पुलिस और क्राइंम ब्रांच ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी का नाम कौशल प्रसाद भारती बताया है जो सरसींवा का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की पूछताछ में जुटी है.