संतोष तिवारी,जगदलपुर. पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है. नक्सलियों के अंतराष्ट्रीय नेटवर्क का पर्दाफाश कर एक आई सेक्टर में दक्ष नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक यह नक्सली 15 से भी ज्यादा देशों की यात्रा कर चुका है. इस नक्सली पर आरोप है कि यह युवाओं को भड़काने और प्रेस विज्ञप्ति जारी किया करता था. पकड़े गए नक्सली का नाम अभय देवदास नायक उर्फ लोड्डा को बस्तर पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
पुलिस के गिरफ्त में आया नक्सली अपने साथियों के लिए अपने ब्लॉग तैयार करना था. साथ ही उन्हीं ब्लॉग के माध्यम से विज्ञत्ति जारी करने का काम करता था. ये नक्सली बड़े-बड़े शहरों में नक्सल विचारधारा के प्रचार-प्रसार में अपनी अहम भूमिका निभाता था. आरोपी नक्सली इंडिया माइक्रो फायनेंस के नाम से ब्लॉग संचालित करता था और अंतराष्ट्रीय आतंकी संस्थाओं के बीच संमन्वय स्थापित करने का भी काम किया करता था.
आपकों बता दें कि बस्तर पुलिस ने लुक आउट नोटिस 2017 में जारी किया था और उसकी गिरफ्तारी 31 मई 2018 को दिल्ली में एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया. लेकिन बस्तर पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी 1 जून को दिखाया. इस माओवादी प्रवक्ता का संबंध कई हार्डकोर नेताओं से है जिसके तहत इस माओवादी पर सोशल मीडिया के माध्यम से माओवादी विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का काम करता था.
पुलिस महानिरीक्षक विवेकानंद सिंहा ने बताया कि इस माओवादियों से अहम सुराग मिले हैं, जो कि जल्द ही बस्तर क्षेत्र में इनके मदद करने वालों का खुलासा हो सकता है.