पंकज सिंह भदौरिया/दन्तेवाड़ा,शिवा यादव/सुकमा. पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है, दन्तेवाड़ा से जिला पुलिस बल कुआकोंडा की टीम ने जगदलपुर बस स्टैंड से तीन नक्सलियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों में दिनेश सोढ़ी, मच्चा साई बाबू और सुदरु हेमला शामिल है. ये बड़े नक्सलियों के नेतृत्व में नक्सल घटनाओं को अंजाम देते थे. वहीं सुकमा जिला पुलिस ने ऐराबोर थाना इलाके से 1 लाख के इनामी नक्सली सहित 2 नक्सली को गिरफ्तार गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार माओवादी जनमिलीशिया सदस्यों को पकड़ कर थाना कुआकोंडा लाकर बारीकी से पूछताछ कर रही है. पूछताछ में बताया कि 3 जनवरी से नक्सली कमांडर देवा विनोद एवं सूमडू तथा गुंडाधुर के साथ मिलकर वर्तमान समय तक काम किया है. इसके अलावा 8 फरवरी को हिंगा मंडावी जो अपनी मां की अंतिम क्रियाक्रम में शामिल होने ग्राम फुलपाड डोमारपारा अपने घर गया हुआ था.

उसी रात 20 से 25 हथियार बंद नक्सलियों के साथ मिलकर हिंगा को गोली मारकर एवं चाकू से गला रेत कर निर्मम हत्या करने की घटना में शामिल थे. जनमिलीशिया सदस्यों द्वारा वर्तमान में माओवादियों को विस्फोटक सामग्री, दवाई, हत्या, दैनिक उपयोगी की सामग्री पहुंचाने एवं पुलिस की रेकी करने का काम करते थे. पुलिस ने तीनों नक्सलियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.

सुकमा से भी दो नक्सली हुए गिरफ्तार

सुकमा जिला पुलिस को भी बड़ी सफलता प्राप्त हुई है. ऐराबोर थाना  इलाके से पुलिस ने 1 लाख के इनामी नक्सली सहित 2 नक्सली गिरफ्तार किया है. दोनों नक्सली पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने के फिराक में थे. गिरफ्तार नक्सली आईईडी लगाने वाली टीम के साथ मिलकर घटनाओं को अंजाम देते थे.