प्रदीप गुप्ता कवर्धा-कबीरधाम पुलिस को आज नाबलिक लड़की को बिहार से छुड़ाकर लाने में बड़ी कामयाबी मिली है. आरोपी नाबालिक को बहला फुसलाकर अधिक पैसों का काम दिलाने का झांसा देकर बिहार ले गया था और कोठे में रखकर नाचने का कार्य कराता था. आरोपी नाबालिक बालिका को बिहार के रानी सागर थाना शाहपुर जिला भोजपुर में छुपाकर रखा था. कबीरधाम पुलिस ने बिहार पुलिस की मदद से संदेही आरोपी के ठिकाने पर दबिश देकर नाबालिक को बरामद किया.

पुलिस ने बताया कि पीड़िता की पिता ने 6 मार्च 2018 को कवर्धा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उनकी नाबालिक लड़की को आरोपी 25 वर्षीय सुरज देवार थाना अंडा जिला दुर्ग निवासी ने अधिक पैसा का काम दिलाने का लालच देकर बहला फुसलाकर ले गया है. जिस पर थाना कवर्धा में अपराध दर्ज किया गया. आरोपी की खोज लगातार की जा रही थी.

इस दौरान नाबालिक लड़की ने 10 दिसंबर को घर में कॉल कर अपनी आप बीती बताई. जिसकी सूचना उसके पिता ने थाना आकर दी. थाना प्रभारी मुकेश सोम ने अपराध की सम्पूर्ण जानकारी पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेंद सिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग को दिया. वरिष्ठ अधिकारियों ने घटना की बारीकियों से अवगत कराते हुए थाना कोतवाली से टीम गठित कर प्रधान आरक्षक राज कुमार चंद्रवंशी, आरक्षक शमशेर अली तथा महिला आरक्षक पिंकी कोसले को बिहार भेजा गया, जहां बिहार पुलिस के मदद से रानी सागर थाना शाहपुर जिला भोजपुर बिहार में छापामार कार्रवाई की गई.

नाबालिक लड़की को नाचने के कार्य लगाकर आरोपी सूरज देवार फरार था.  बिहार पुलिस की मदद से वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में नाबालिक लड़की को बरामद किया गया है, यहां पर लड़कियों को रखकर नचाने गाने का काम कराया जाता था. बुधवार को नाबालिक को परिवार के सुपुर्द किया गया. वहीं आरोपी दुर्ग जिला के अंडा थाना निवासी सुरज देवार उम्र 25 वर्ष की पुलिस खोजबीन कर रही है.