रायपुर. राजधानी के छत्तीसगढ़ ज्वेलर्स में हुई लाखों की चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने ओडिशा के बलांगीर से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से करीब 60 लाख के जेवर और कुछ कैश बरामद किए गए है. चोरों ने करीब 76 लाख के माल पर हाथ साफ किया था. गिरफ्तार आरोपियों में दो आरोपी रायपुर और तीन ओडिशा के बलांगीर जिले के रहने वाले हैं. इस पूरे मामले का आईजी आनंद छाबड़ा दोपहर 2 बजे प्रेस कांफ्रेस कर खुलासा करेंगे.
दरअसल रायपुर के टिकरापारा थाना के सिद्धार्थ चौक के पास करीब 2 फरवरी को चोरों ने 20 साल पुराने छत्तीसगढ़ ज्वेलर्स में बड़ी चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे. घटना की जानकारी न थाने वालों की हुई थी और न पुलिस गस्त टीम को. घटना सिद्धार्थ चौक की थी. चोरों ने ताला को कटर से काटकर शटर खोला, फिर सीसीटीवी को तोड़ा गया, कई आलमारियों को तोड़ा गया. मतलब डेढ़ से दो घंटे तक चोरों ने खूब उत्पात मचाया और लाखों के जेवरात चुरा कर फरार हो गए थे.