इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश में खंडवा में वर्ष 2016 में शहर के एक प्रतिष्ठित वकील गनी भाई बोहरा के घर में घुसकर 15 डकैतों ने मिलकर हथियार के दम पर 15 लाख रुपए के जेवरात और नगदी लेकर फरार हो गए। पिछले 9 वर्षों में पुलिस ने इन आरोपियों में से 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। वहीं अब मास्टरमाइंड को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

गंदी बात करते हैं डॉक्टर… महिला नर्सिंग ऑफिसर ने लगाए डबल मीनिंग जोक भेजने और बैड टच के आरोप, जिम्मेदारों ने पीड़िता को ही कर दिया पद मुक्त, HC से मिला न्याय

क्या है पूरा मामला

दरअसल, खंडवा के कोतवाली थाना क्षेत्र के घासपुरा में वर्ष 2016 में एक प्रतिष्ठित वकील गनी भाई बोहरा के घर घुसकर 15 डकैतों ने हथियार के दम पर घर के लोगों को बंधक बनाया। फिर 15 लाख के जेवरात और नगदी लेकर फरार हो गए थे। पिछले 9 वर्षों में कोतवाली पुलिस ने इन आरोपियों में से 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। लेकिन इस पूरे घटनाक्रम का मास्टरमाइंड सद्दाम खंडवा छोड़कर ही फरार हो गया था। मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी अजमेर में ही कहीं पर रह रहा है। फिर क्या था खंडवा एसपी मनोज कुमार राय के निर्देश पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया। जिसमें प्रधान आरक्षक रफीक खान मिर्जा अफराज बेग को अजमेर के लिए रवाना किया गया।

लापरवाह पटवारियों पर गिरी गाजः दो निलंबित और दो पटवारी को कारण बताओ नोटिस जारी, अच्छा काम करने वाले पटवारी सम्मानित

इत्तेफाक या चमत्कार

खंडवा एसपी द्वारा गठित टीम को अजमेर आरोपी की पतारसी करने के लिए भेजा गया। आरोपी सद्दाम का कहीं भी सुराग नहीं लगा। आरोपी पर खंडवा एसपी ने 10,000 का इनाम घोषित किया गया था। आरोपी की तलाश करने गए प्रधान आरक्षक रफीक खान और आरक्षक मिर्जा अफराज अजमेर में जाकर पहले जियारत की और यहां पर चादर चढ़ा कर दुआ की। आप इस महज एक इत्तेफाक कहेंगे लेकिन यह किसी चमत्कार से कम नहीं है। इस आरोपी को ढूंढने में पुलिस को 9 साल लग गए। यहां अजमेर में जियारत करने के बाद पुलिस टीम को पता चला है कि आरोपी ढाई दिन के झोपड़े के पास खिलौने बेचने का काम करता है। खंडवा पुलिस की टीम ने आरोपी की गहराई से छानबीन करके उसके पास खिलौने खरीदने के बहाने गए। और उससे बातचीत में फंसा कर रखा। खिलौने खरीदने के बाद आरोपी के फिंगर प्रिंट और आधार कार्ड से उसकी पहचान कर आरोपी को धर दबोचा।

कॉलेज छात्राओं को साइबर ठगों ने बनाया निशाना, एक दर्जन से अधिक स्टूडेंट को किया कॉल, फीस मांगने के बहाने की ये डिमांड

खंडवा की कोतवाली पुलिस ने इस शातिर मास्टरमाइंड को कोतवाली थाने लाकर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया गया। आरोपी ने खंडवा के साथ-साथ बुरहानपुर में भी वर्ष 2012 में डकैती की घटना को अंजाम दिया था और बुरहानपुर से भी वह पिछले 13 साल से फरार चल रहा था। अब कोतवाली पुलिस ने आरोपी को खंडवा न्यायालय में पेश कर उससे अन्य अपराधों के बारे में पूछताछ शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H