कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश की ग्वालियर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है, गांजे से भरा एक ट्रक पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने गांजे की सेफ्टी के लिए ट्रक के आगे स्कॉर्पियो में सवार होकर चल रहे चार बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है, जिनमें की एक मुख्य सरगना है और वह लूट के एक मामले में फरार भी चल रहा था जिस पर पांच हजार का इनाम घोषित था। पकड़े गए गांजे की कीमत 50 लाख रुपए से अधिक बताई गई है। खास बात यह है की सरगना ग्वालियर से फ्लाइट से उड़ीसा जाता था और गांजे की बुकिंग करके वापस आकर उसे ठिकाने लगाता था।

दरअसल ग्वालियर क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि उड़ीसा से गांजे से भरा एक ट्रक ग्वालियर पहुंचने वाला है। जिस पर क्राइम ब्रांच द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को मजबूत कर दिया गया और अलग-अलग टीमें भी बना दी गई। जिसको एडिशनल एसपी क्राइम ऋषिकेश मीणा ने नेतृत्व किया, पुलिस को जानकारी लगी कि महाराजपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मणगढ़ की पुलिया के पास गांजे से भरा ट्रक पहुंचने वाला है और जैसे ही ट्रक पहुंच क्राइम ब्रांच की टीम ने घेराबंदी कर ट्रक जब्त कर लिया। इसके साथ ही पुलिस से बचने के लिए स्कॉर्पियो में सवार होकर चल रहे चार बदमाशों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनमें की एक आरोपी घाटीगांव थाना क्षेत्र में कुछ दिनों पूर्व हुई लूट के एक मामले में फरार चल रहा था और उस पर ₹5000 का इनाम भी घोषित था।  

पुलिस ने जब जांच पड़ताल की तो ट्रक में भरे गांजे की कीमत 50 लाख रुपए के करीब आंकी गई है, जिस पर पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एसपी राजेश सिंह चंदेल ने पुलिस कंट्रोल रूम में मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए चार तस्करों में दो ड्राइवर है।  तथा एक गांजे तस्करी गैंग सरगना पूछताछ में पता चला है कि गांजा सरगना पार्टनरशिप में गांजा उड़ीसा से लेकर आते थे और फिर उसे ग्वालियर सहित आसपास के इलाके में खपाते थे। जिससे क्षेत्र में नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा था लेकिन पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर इस पर ब्रेक लगाने का काम किया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus