शशि देवागंन, राजनांदगांव. प्रदेश के धुर नक्सल प्रभावित इलाका राजनांदगांव में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर हो गया है. मारे गए नक्सली के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में सामान भी बरामद किया है. जिसमें प्रेशर बम बनाने का सामान भी शामिल है. सुकतरा में नक्सलियों द्वारा दो ग्रामीण की हत्या कर दिया था. जिसके बाद पुलिस फोर्स सर्चिंग पर निकली थी.

जिले के बकरकट्टा थाना इलाके के दुटागढ़ गांव के जंगल में पुलिस टीम ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया है. बकरकट्टा थाना क्षेत्र में आईटीबीपी, डीआरजी और एसटीएफ के संयुक्त फोर्स को गश्त के लिए जंगल में रवाना हुई थी.

 

पुलिस फोर्स जब दुटागढ़ गांव के जंगल में गश्त कर रही थी. तभी नक्सलियों ने पुलिस पर गोली बरसाना शुरू कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. करीब 5 घंटे तक दोनों तरफ से फायरिंग हुई. तकरीबन 45 की संख्या में नक्सली फायरिंग कर रहे थे. पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली वहां से फरार हो गए. पुलिस फोर्स जब घटनास्थल की तलाशी कर रही थी. उस दौरान पुलिस को एक वर्दीधारी नक्सली का शव बरामद हुआ. साथ ही उसके पास से प्रेशर बम, 30 पिटठू बैग और अन्य नक्सलियों की दैनिक उपयोगी संबंधित सामान बरामद किया गया है.

 

पुलिस का कहना है कि जीआरबी डिवीजन के नक्सली कमांडर पहाड़ सिंह का शव बरामद हुआ है. जो कि पुलिस पुलिस पार्टी पर हमला करने में शामिल था. पुलिस ने ये भी बताया है कि फायरिंग के दौरान 4-5 नक्सलियों को गोली है.