कोरिया। पुलिस को गुम हुए मासूम को एक घंटे के भीतर ढूंढ निकालने में सफलता मिली है. पुलिस व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए लापता बच्चे के परिजनों तक पहुंची और परिजनों को बच्चे को सौंप दिया है. गुम मासूम को ढूंढ निकालने में एक व्यक्ति गौरव गुप्ता ने अहम किरदार निभाया है. जिन्हें एसपी सूरज सिंह परिहार ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. बता दें कि 4 वर्षीय मासूम बीते सोमवार की शाम घर से खेलते-खेलते गुम हो गया था.

सड़क पर अकेले भटकते हुए मिला मासूम

जानकारी के अनुसार, बैकुंठपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक 4 वर्षीय बालक घर से खेलते-खेलते गुम हो गया, जिसे उसके परिजन ढूंढ रहे थे. वहीं बच्चा जनपद पंचायत चौक के पास मन्नू मोबाइल के संचालक गौरव गुप्ता को मिला, जिसने उस मासूम बालक को सड़क पर अकेले भटकते हुए देखा. बच्चे के आसपास कोई अभिभावक नहीं था. इस दौरान मासूम किसी हादसे का शिकार न हो जाए उन्होंने बच्चे को अपने पास रख लिया. बच्चा अपना और अपने माता-पिता का नाम और घर का पता बताने में असमर्थ था. जिसके बाद गौरव गुप्ता ने इसकी जानकारी बैकुंठपुर पुलिस को दी.

व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए परिजनों तक पहुंची पुलिस

इसकी सूचना पर बालक को सुरक्षार्थ थाना लाया गया और कोरिया पुलिस नागरिक संवाद के लिए बीटवार तैयार किये गए 83 व्हाट्सएप ग्रुप में इस संबंध में बालक की तस्वीर के साथ सूचना प्रेषित की. इसकी सूचना पाकर गुम बालक के परिजन थाना में उपस्थित हुए. मासूम बालक की पहचान अब्दुल आरिज पिता खालिद उम्र 04 वर्ष निवासी बाजारपारा, जेल रोड, बैकुंठपुर संबंधी दस्तावेजों की तस्दीक बाद सकुशल परिजनों को सुपुर्द किया. बालक को देखते ही उसके परिजनों के चेहरों में मुस्कान आ गई. कोरिया पुलिस नागरिक संवाद के बीटवार व्हाट्सएप ग्रुप ही इस सुपुर्दगी का प्रतिफल साबित हुआ है.