अजय गुप्ता, कोरिया. पोस्ट ऑफिस में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. उप डाक घर में एसबी खातों से फर्जी निकासी फर्जी लोन निकासी और आरडी खाते में फर्जी निकासी कर लगभग डेढ़ करोड़ की राशि का गबन कर लिया गया है. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जनकपुर थाना पुलिस मामला की जांच में जुट गई है.

जनकपुर थाना अंतर्गत उप डाकघर में एसबी खातों में लोगों ने करोड़ों रुपए जमा कराया था. लेकिन उनके इस पैसे को उप डाकपाल राकेश सिन्हा ने गबन कर लिया है. 17 मई को इस मामले में आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज की गई थी. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुज कुमार के नेतृत्व में टीम गठित किया गया था. टीम ने मामले में डाक विभाग में जांच सूची प्राप्त कर कई अलग-अलग स्थानों पर आरोपी की तलाश के लिए मुखबिर लगा दिया गया था.

पुलिस के मुताबिक आरोपी को मंगलवार को अंबिकापुर से गिऱफ्तार किया गया है. आरोपी से पूछताछ में बता चला कि वह लगभग डेढ़ करोड़ की राशि का गबन किया है. साथ ही इस मामले में किसी अन्य अधिकारी के शामिल होने की बात भी सामने आई है. आरोपी ने सिर्फ गबन की राशि में से 2675610 रुपए डाक विभाग में जमा करना स्वीकार किया है.