UP की राजधानी लखनऊ में दिन दहाड़े घर में घुसकर पूर्व मंगेतर प्रियांशी (19) की गला काटकर हत्या करने के मामले सिरफिरे युवक आलोक कुमार को पुलिस ने अरेस्ट कर जेल भेज दिया है।

नशे की लत व शक के चलते टूटा था रिश्ता

आलोक की सगाई प्रियांशी से तय हो चुकी थी। मगर वह नशे की लत नहीं छोड़ रहा था। उसे शक था की उसकी मंगेतर किसी और से भी बात करती है। इसी फेर में फैमिली की सहमति से लड़की ने रिश्ता तोड़ा तो युवक ने लड़की की साँसो की डोर तोड़ दी।

पूरा मामला लखनऊ के मोहनलालगंज का है। दरअसल प्रियांशी ने आलोक कुमार से शादी करने से इंकार कर दिया था। जिसके बाद बीते रोज सिरफिरे बॉयफ्रेंड आलोक कुमार ने घर मे घुसकर गर्लफ्रेंड प्रियांशी (19) का गला रेत डाला।

गला कटने के 30 मिनट बाद तक युवती छत से लेकर घर के गेट तक हेल्प हेल्प चिल्लाती रही। खून बहता रहा। इलाज नहीं मिला, युवती की मौत हो गई।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H