रायपुर. पुलिस अधीक्षक रायपुर के निर्देषन पर होटल, ढ़ाबा, बार, हुक्का बार एवं स्पाॅ सेंटर के संचालकों की बैठक ली गई. बैठक में संचालकगणों को महत्वपूर्ण जानकारियां देते हुए समय पर खोलने एवं बंद करने के निर्देश दिए गए है. साथ ही संचालकों से कानून एवं शांति व्यवस्था को बनाये रखने अपील की गई है.

प्रफुल्ल ठाकुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर एवं सुखनंदन राठौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रायपुर द्वारा संचालकों की बैठक ली गई. बैठक में पुलिस अधिकारियों द्वारा होटल संचालकों को निर्देष दिया गया कि यदि कोई व्यक्ति अन्य जिला/राज्य से आकर होटल में रूकता है तो उसका परिचय पत्र की काॅपी अपने पास रखें तथा इस संबंध में संबंधित थाना को भी सूचित करें. बार, ढ़ाबा, स्पाॅ सेंटर एवं हुक्का बार के संचालकों को समय पर खोलने एवं बंद करने के निर्देष देने के साथ-साथ वाहनों की पार्किंग व्यवस्था एवं ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग करने संबंधी भी आवश्यक दिषा निर्देश दिये गये.

बैठक में संचालकों से कानून एवं शांति व्यवस्था को बनाये रखने की भी अपील की गई है. बैठक में होटल, ढाबा, बार, स्पाॅ सेंटर एवं हुक्का बार के लगभग 50 संचालक उपस्थित थे.