संदीप शर्मा, विदिशा। भोपाल रेंज डीआईजी डॉक्टर संजीव तिवारी 2 दिन के वार्षिक निरीक्षण पर विदिशा में है। डीआईजी की उपस्थिति में बलवा ड्रिल (आंदोलकर्मियों को रोकने) का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस जवानों को आंदोलनकर्मियों से कैसे निपटना चाहिए इसकी बारीकियां सिखाई गई।
पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पर बलवा ड्रिल का आयोजन किया गया। जिसमें कुछ पुलिसकर्मी आंदोलनकारी बने थे। ये सभी अपनी मांगों को लेकर उग्र होकर प्रदर्शन कर रहे थे। वहीं पुलिस के जवान और अधिकारी उन्हें शांत करने, समझाने और बलवा कर रहे लोगों को खदेड़ने के निर्देश दिए गए थे।
इसे भी पढ़ेः MP में पर्यावरण बचाने शिक्षा विभाग ने कसी कमर, महाविद्यालयों में प्रवेश लेने वाले छात्रों को लगाने होंगे एक-एक पेड़
ड्रिल में गोली चलाना, आंसू गैस के गोले और लाठीचार्ज भी किया। इस दौरान इस बात पर गौर किया गया कि बलवा को शांत करते समय आम नागरिकों को सुरक्षित भी रखना है। बलवा ड्रिल के समय डीआईजी डॉ. संजीव तिवारी, एसपी मोनिका शुक्ला सहित जिले भर के पुलिस अधिकारी मौजूद थे। इसके एक दिन पहले डीआईजी ने कोतवाली और करारिया थाने का निरीक्षण किया था।
इसे भी पढ़ेः अनूपपुर एसपी की ताबड़तोड़ कार्रवाई से सीएम खुश, जानिए तारीफ में क्या कहा
ये सलाना निरीक्षणः डीआईजी
भोपाल रेंज डीआईजी संजय तिवारी ने कहा कि ये सलाना निरीक्षण हो रहा है। यहां पुलिसकर्मियों को आंदोलन के दौरान किस तरह क्रमबद्ध तरीके से निपटा जाता है, वो सिखाया गया। रेंज के सभी जिले में बलवा ड्रिल का आयोजन हो रहा है।
इसे भी पढ़ेः मवेशी चरा रहे चरवाहे को आई बदबू, पास जाकर देखा तो उड़ गए होश
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक