सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर. दो सूत्री मांग को लेकर पिछले 44 दिन से विद्युत संविदा कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे हैं. इसी बीच राजधानी में पुलिस ने विद्युत संविदा कर्मी पर लाठी और लात और घूंसे बरसाए हैं. जिसे वीडियो में साफ देखा जा सकता है. साथ ही युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने पुलिस की बर्बरता और कानून का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. घटना का पूरा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

बता दें कि, अपनी मांगों को लेकर लगातार संविदा विद्युत कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी बीच शनिवार को पुलिस और संविदाकर्मचारियों के बीच झूमाझटकी हुई और पुलिस वालों ने लात घूसे बरसाए ऐसा आरोप भाजपा ने लगाया है.

पूरे मामले को लेकर युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने कहा कि युवाओं की आवाज़ को कुचलने का सरकार प्रयास कर रही है. कर्मचारी इतने दिन से शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन कर रहे थे. आज अनिश्चितकालीन हड़ताल के 45 वें दिन अधिकारियों के आश्वासन से मुख्यमंत्री से मिलने के लिए शांतिपूर्ण ढंग से हड़ताल कर रहे थे. उसके बाद भी उन पर बर्बरतापूर्वक लाठी चार्ज कर आंदोलन को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है.

आगे उन्होंने कहा कि, यह सरकार फंस गई है. अपने कहे हुए झूठ को लेकर इन्होंने जो कहा था कि जितने भी अनियमित कर्मचारी हैं, उनको सरकार बनते ही नियमित किया जाएगा. इनके आंदोलन से सरकार डर गई है और अपनी शक्ति का दुरुपयोग करते हुए इनके आंदोलन को कुचलने दबाने बनाने का प्रयास किया जा रहा है. युवा मोर्चा अभी उनके कदम से कदम मिलाकर आंदोलन को तेज करेगी. जहां-जहां, जैसे-जैसे यह हड़ताल करेंगे युवा मोर्चा इनके साथ रहेगा.

वहीं गौरी शंकर श्रीवास और उमेश ने कहा कि आंदोलन सरकार के बाद अनुसार ये लोग मांग कर रहे हैं. सरकार अटैक कर बर्बरता पूर्वक इनको दबाने कुचलने का प्रयास कर रही है, जो बिल्कुल सरकार का काला अध्याय है.

संजय श्रीवास्तव ने कहा कि लगातार प्रदेश में संविधान की हत्या हो रही है, वादा करके वादा खिलाफी किया जा रहा है.अपने हक की मांग को लेकर जो आंदोलन कर रहे हैं, उनको दबाने की कोशिश की जा रही है. लगातार प्रदेश में न्याय नहीं अन्याय का दौर जारी है, इसका हम विरोध करते हैं.

देखें वीडियो-