कुंदन कुमार, पटना. Lathi charge on BPSC candidates: पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों पर पुलिस ने फिर से लाठीचार्ज किया है. दरअसल ये अभ्यर्थी बीपीएससी की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को पूरी तरह से रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. इस क्रम में आज बुधवार को वे बीपीएससी कार्यालय का घेराव करने के लिए पहुंचते हैं.
इस बीच पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज कर दिया और उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, जिसमें कई अभ्यर्थियों के घायल होने की खबर है. अभ्यर्थियों का कहना है कि परीक्षा में गड़बड़ी के कारण वे री-एग्जाम की मांग कर रहे हैं. लेकिन उनकी आवाज को दबाने के लिए पुलिस बल का सहारा लिया गया.
पुलिस पर बल प्रयोग और गाली देने का आरोप
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि पुलिस अधिकारियों ने न केवल बल प्रयोग किया, बल्कि उन्हें गालियां भी दीं. इस घटना ने छात्रों के बीच नाराजगी बढ़ा दी है और राज्य सरकार से निष्पक्ष जांच की मांग की जा रही है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे जनाक्रोश बढ़ता जा रहा है.
13 दिसंबर को हुआ था पेपर
गौरतलब है की बीपीएससी 70वीं की संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 13 दिसंबर 2024 को आयोजित की गई थी. पेपर के दौरान पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर मैंनेजमेंट की लापरवाही के कारण कुछ छात्रों को देरी से प्रश्न पत्र बांटा गया. छात्रों का आरोप था कि, जो पेपर छात्रों को देरी से मिला उसकी सील पहले से खुली हुई थी. इसके बाद छात्रों ने पेपर लीक की बात कहते हुए हंगामा मचाने लगे और पेपर लेकर परीक्षा केंद्र से बाहर आ गए और प्रदर्शन करने लगे.
हंगामा बढ़ता देख मौके पर पटना जिलाधिकारी भी पहुंचे और अभ्यर्थियों को समझाने बुझाने का प्रयास करने लगे. इस दौरान उन्होंने एक अभ्यर्थी को थप्पड़ भी जड़ दिया, जिसके बाद और ज्यादा बवाल बढ़ गया और अभ्यर्थी बीपीएससी कार्यालय का घेराव करने के लिए पहुंच गए.
आयोग ने रद्द की परीक्षा
छात्रों का हंगामा और प्रदर्शन देखते हुए आयोग ने बापू परीक्षा केंद्र के पेपर को रद्द कर दिया. वहीं, 4 जनवरी 2025 को बापू परीक्षा केंद्र पर रद्द हुए अभ्यर्थियों का फिर से पेपर लेने का डेट तय किया है, जिसका अभ्यर्थी विरोध कर रहे हैं. अभ्यर्थियों का कहना है कि बापू परीक्षा केंद्र के अलावा भी कई सेंटर पर पेपर लीक हुआ है. इस लिए आयोग पूरे पेपर को रद्द करके फिर से परीक्षा ले.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बीपीएससी की परीक्षा रद्द नहीं होगी, पढ़िए पूरी खबर…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें