केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की गिरफ्तारी के लिए महाराष्ट्र पुलिस रत्नागिरी के लिए रवाना हो चुकी है. नारायण राणे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप है.
केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के खिलाफ पुणे के चतुरश्रिंगी पुलिस थाने में युवा सेना ने एफआईआर दर्ज कराई है. राणे के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 और 505 के तहत मामला दर्ज किया गया है। राणे ने सोमवार को एक भाषण के दौरान उद्धव ठाकरे को तमाचा मारने तक की बात कह दी थी.
दरअसल, राणे ने जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान कहा था, ‘यह शर्मनाक है कि मुख्यमंत्री को आजादी के साल के बारे में नहीं पता था. अपने भाषण के दौरान आजादी के वर्ष जानने के लिए उन्हें अपने सहयोगियों की तरफ झुकना पड़ा. मैं वहां होता तो उन्हें जोरदार तमाचा मार देता.’ बता दें कि उद्धव ठाकरे अपने 15 अगस्त के भाषण में अटक गए थे, राणे ने उसी वाक्ये से जोड़ते हुए यह बयान दिया था.
“मैं कोई आम आदमी नहीं केंद्रीय मंत्री हूं”
हालांकि इससे पहले राणे ने एक बयान में कहा था कि मैंने कोई गुनाह नहीं किया. मेरे खिलाफ केस दर्ज हुआ है, मुझे ही पता नहीं. उन्होंने आगे कहा कि मेरे खिलाफ आदेश निकालने वाले वो कोई राष्ट्रपति हैं क्या? केंद्रीय मंत्री हूं. राणे ने कहा कि इस पूरे मामले में मेरी बदनामी हुई है उलटा मैं केस दर्ज करवाऊंगा.
शिवसेना कार्यकर्ताओं ने लगाए चिकन चोर के पोस्टर
केंद्रीय मंत्री राणे (Narayan Rane) के इस बयान की शिवसेना (Shiv Sena) ने सख्त मजम्मत की है. शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने कई जगहों पर पोस्टर लगाए हैं, जिसमें राणे को ‘कोम्बडी चोर’ (चिकन चोर) बताया गया है. गौरतलब है कि करीब पांच दहाई पहले चेंबूर में राणे पॉल्ट्री की दूकान चलाते थे.