प्रदीप गुप्ता, कवर्धा। नाम आशीष तिवारी असली नहीं नकली नाम और काम फर्जी पत्रकार बनकर सरपंच, सचिव, गांवों को लूटना। दरअसल पुलिस के हत्थे चढ़े लूटेरे आशीष तिवारी खुद को इंडिया tv का रिपोर्टर बता कर सरपंच-सचिव को गांव का विकास कार्यो को सरकार तक पहुंचाने के नाम से पहले ग्रामीणों के साथ बाइट लेता था, उसके बाद सरपंच सचिव के साथ बाइट लेकर सरकार को रिपोर्ट कार्ड भेजने की झांसा देकर सदस्य शुल्क 15 सौ रुपये लेता था.  सदस्य बनने के लिए आरोपी आशीष तिवारी सरपंचगण चेक दे देते थे। उस चेक को  खुद अपने राइटिंग से लिखता था उसके सामने 15 सौ लिखता था और बाद में 10 लिखकर, एक लाख 15 हजार कर देता था।  बाकयदा इंग्लिस में सभी को लिखता था चेक में स्पेश कर लिखता था। चेक के पहले अंक में डालकर पंचायत के एकाउंट से पैसा निकाल कर 2 लाख 46 हजार का धोखाधड़ी  कर फरार हो गया था।

आरोपी आशीष तिवारी के पास से 6 नग चेक व करीब 10 एटीएम कॉर्ड एवं यूनियन बैंक का पास बुक जप्त किया गया। आरोपी फर्जी कॉर्ड में ग्रामीण सपंदा मैग्जीन के नाम से कॉर्ड बना रखा। साथ ही इंडिया tv के नाम से सरपंचों को 15 सौ रुपये का रसीद थमा देता था। आरोपी के ड्राइविंग लाइसेंस में अजीत तिवारी नाम लिखा था,पुलिस ने शक्ति से पूछताछ करने पर पूरा मामला का उजागर हुआ , असली नाम अजित तिवारी है गुड़ जिला रीवा का निवासी है, आशीष तिवारी ने ग्राम पंचायत गुढ़ा , बानो, पानेका एवं दूधिया में ठगी किया है, ग्रामीणों की शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आते हुवे पुलिस ने महासमुंद में आरोपी के हुलिया अनुसार होने की जानकारी प्राप्त हुई जिस पर पुलिस टीम गठित कर फर्जी पत्रकार आशीष तिवारी को दशरंगपुर पुलिस ने धार दबोचा इनके अलावा कोरिया, बलौदाबाजार, महासमुंद,मुंगेली जांजगीर जिले में भी ठगी कर चुका है । आरोपी अपने आप को नेशनल खिलाड़ी भी बता रहे है । दशरंगपुर पुलिस ने दफा 420,467,468,471 के तहत मामला दर्ज कर जेलभेज दिया ।|