शशिकांत डिक्सेना, कटघोरा। एनएच निर्माण कम्पनी दिलीप बिल्डकॉन के बेस कैम्प से 12 बैटरी चोरी करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने 24 घण्टे में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने चोरी की गई 12 बैटरी में से 8 बैटरी को जब्त किया है, शेष 4 बैटरी की तलाश जारी है.

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह (भापुसे) के निर्देश पर एएसपी अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन व एसडीओपी ईश्वर त्रिवेदी के नेतत्व में पाली थाना व चैतमा पुलिस सहायता केन्द्र की विशेष टीम ने चोरों की तलाश शुरू की गई. मुखबिर से सूचना मिली सूचना पर पुलिस ने पुरानी बैटरी बेचने के नियत से घूम रहे अजय केवर्त पिता सुकालु राम केवर्त (23 वर्ष) को घेराबंदी कर पकड़ने के बाद पूछताछ की. इस पर उसने अपने बास टाल चैतमा निवासी साथियों दिलेश्वर सिंह आर्मो पिता बिहान राम (24 वर्ष), अजीत कुमार केवर्त पिता बाबूलाल (18 वर्ष), योगेश कुमार पटेल पिता कुशलाल पटेल (19 वर्ष) और एक अपचारी बालक सभी निवासी साथ मिलकर बैटरी चोरी करना स्वीकार किया.

इसके साथ ही आरोपी अजय के कब्जे से 3 नग, दिलेश्वर सिंह आर्मो के कब्जे से 2 नग, योगेश पटेल, अजीत कुमार व अपचारी बालक से 1-1 बैटरी सहित 8 नग बैटरी जब्त की गई. बैटरी की बाजार कीमत 85000 रुपए आंकी गई है. आरोपियों से शेष चोरी गए बैटरी के संबंध में पूछताछ करने आरोपी अजय केवर्त ने बताया कि 4 नग बैटरी को राजू पटेल पिता टिकेतराम पटेल (26 वर्ष) के पास रखना बताया, जिसकी तलाश की जा रही है. प्रकरण में 4 आरोपी व 1 अपचारी बालक को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है.

सम्पूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी पाली निरीक्षक तेज कुमार यादव, पुलिस सहायता केन्द्र प्रभारी सउनि पुरूषोत्तम सिंह उईके, सउनि विमलेश उरांव, आरक्षक नरेश कुमार यादव, चमरा सिंह मरावी, प्रवचन सिंह, निरंजन सिंह का विशेष योगदान रहा.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक