बाराबंकी। सघन धरपकड़ अभियान में बाराबंकी पुलिस ने शातिर तस्कर को पकड़ने में कामयाबी पाई है. तस्कर देवेंद्र शर्मा से पुलिस ने 300 ग्राम अवैध गांजा बरामद करने का दावा किया है.
एसपी यमुना प्रसाद के आदेश के क्रम में एएसपी दक्षिणी मनोज कुमार पाण्डेय के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़ नवीन कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष लोनी कटरा दुर्गा प्रसाद शुक्ला के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने कामयाबी हासिल की. हैदरगढ़ कोतवाली के खरसतिया गांव निवासी शातिर तस्कर देवेंद्र शर्मा को गिरफ्तार करके उसके क़ब्जे से 3 सौ ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है. तस्कर के विरुद्ध पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करके जेल रवाना किया है.
इसे भी पढ़े : वरिष्ठ अधिवक्ता जफरयाब जिलानी को ब्रेन हेमरेज, मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती
पुलिस की माने तो गिरफ्तार देवेंद्र शातिर किस्म का अपराधी है. इसके विरुद्ध विभिन्न थानों में आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज रहे हैं. यह तस्कर पूर्व में भी कई बार जेल भेजा जा चुका है. गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह मय हमराही पुलिस बल रहा है.
Read more : Chhattisgarh Ranked Second by Central Department of Health and Family Welfare for the FY 2021-22