सुदीप उपाध्याय, वाड्रफनगर। मादक पदार्थ गांजे का तस्करी करते एक आरोपी को पकड़ने में वाड्रफनगर चौकी पुलिस ने सफलता हासिल की है. आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है.

पुलिस महानिरीक्षक  सरगुजा रेंज एवं पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक द्वारा जिले में शराब बिक्री व नशीले मादक पदार्थ पर अंकुश लगाने जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है.

एसडीओपी अनिल विश्वकर्मा, बसंतपुर थाना प्रभारी राजकुमार लहरे के नेतृत्व में वाड्रफनगर चौकी प्रभारी विनोद पासवान को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम पनसरा में नशीली मादक पदार्थ बिक्री करने के उद्देश्य से आरोपी मोटर साइकिल से जा रहा है.

सूचना पर चरहिया नाला पनसरा के पास वाहन चेकिंग के दौरान काले रंग के मोटर साइकिल में सवार पनसरा निवासी सत्यम पटेल पिता लव प्रसाद (27 वर्ष) से पूछताछ कर 5 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया. आरोपी के विरूद्ध धारा 20 (2) (ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है.

इसे भी पढ़ें : सरकारी नौकरीः 2 लाख से अधिक सैलरी पाने का शानदार मौका, जल्दी करें आवेदन…

इस कार्रवाई में वाड्रफनगर चौकी प्रभारी विनोद पासवान, एएसआई राधेश्याम विशवकर्मा, आरक्षक अंकित जायसवाल, शिव पटेल, संतोष गुप्ता, आकाश तिवारी, जुगेश जायसवाल, आशीष तिग्गा, बजरंग सिंह कंवर, विवेक पाण्डेय, विनोद मांझी शामिल रहे.