गरियाबंद। अंतर्राज्जीय वन्यप्राणी तस्करों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक जिंदा पेंगोलीन (सालखपरी) के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. छुरा थाना में अपराध क्रमांक 136/2020 धारा 9, 39 (2), 52, 34 वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को जहां जेल भेज दिया गया है, वहीं पेंगोलीन को गरियाबंद वनविभाग के सुपुर्द कर दिया गया.

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि 3 व्यक्ति ओडिशा की ओर ग्राम कोठीगांव थाना छुरा की ओर बोरी में जिंदा पेंगोलीन को ले जा रहे हैं. इस पर छुरा थाना प्रभारी को कार्रवाई के लिए निर्देश दिया गया. छुरा थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जगत ने ग्राम कोठीगांव उड़ीसा मार्ग पर नाकाबंदी कर सेठ जामपानी, थाना धरमबांधा, जिला नुआपाड़ा, ओडिशा निवासी भोज सिंह भुंजिया, संतोष भुंजिया और नंद कुमार भुंजिया को पकड़ा. उनके कब्जे से बोरी में जिंदा पेंगोलीन मिला.

आरोपियों से पूछताछ करने पर वे कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाए, जिस पर उनके विरूद्ध छुरा थाना में अपराध क्रमांक 136/2020 धारा 9, 39 (2), 52,34 वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 दर्ज कर गिरफ्तार किया गया. इस कार्रवाई में छुरा थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जगत के अलावा सउनि श्रवण विश्वकर्मा, आरक्षक हरिहर साहू, दयानंद गौर, रेवाराम ध्रुव, शिव दयाल नागेश, सैनिक मन्नू साहू, अशोक कश्यप की भूमिका रही.