सुदीप उपाध्याय, बलरामपुर। कार चोरी के मामले में बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर चौकी पुलिस ने दो आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है. आरोपियों ने प्रार्थी के किराए के मकान के आगे से कार चोरी कर ले गए थे.

रजखेता, वाड्रफनगर निवासी मोहन राम पिता ननकू राम ने पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 20 दिसंबर को उसके किराए के मकान के सामने से करीब शाम 6 बजे कोई अज्ञात व्यक्ति कार चोरी कर ले गया है, रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था. जांच के दौरान पुलिस ने मुखबिर के जरिए सूचना पर रितिक सोनवानी पिता पन्ने लाल सोनवानी (19 वर्ष) निवासी अम्बिकापुर दर्रीपारा वार्ड वर्तमान निवासी पंपापुर झारपारा थाना सूरजपुर को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ की, जिसमें उसने कार चोरी कर गोलू सोनकर पिता अमरिका सोनकर (21 वर्ष) निवासी नमनाकला खटीकपारा अम्बिकापुर कोे कार को 6 लाख रुपए में बेचने के लिये सौदा करना स्वीकार किया.

इस पर चोरी गये कार टोयोटा ग्लैंजा कार क्रमांक सीजी 15 डीडब्लू 2780 को बरामद किया गया. पुलिस के द्वारा आरोपियों के विरुद्ध धारा 379,412,34 के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है. इस कार्रवाई में विनोद पासवान चौकी प्रभारी वाड्रफनगर, सहायक उपनिरीक्षक जबलुन कुजूर, नंदराम राम, प्रधान आरक्षक तुलसी राम आरक्षक शिवकुमार पटेल, जुगेश जायसवाल, राम पुकार, दुर्योधन सिंह शामिल रहे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक