बीजापुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के चुनाव मतदान के एक दिन पहले जवानों की नक्सलियों से साथ मुठभेड़ हो गई है. यह मुठभेड़ बीजापुर के बेदरे थाना इलाके में हुआ है जिसमें एक वर्दीधारी नक्सली ढेर हो गया है. वर्दीधारी नक्सली का शव और हथियार दोनों बरामद कर लिया गया है.
बीजापुर एसपी मोहित गर्ग ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि यह मुठभेड़ एसटीएफ और डीआरजी के साथ हुई है. सर्चिंग पर निकली पुलिस पार्टी के जवानों पर जंगल में घात लगाए नक्सलियों ने गोलीबारी कर दी जिसके जवाबी कार्रवाई में जवानों ने भी फायरिंग की. इस मुठभेड़ में एक वर्दीधारी नक्सली ढेर हो गया है.
मारे गए नक्सली का शव और उसके पास से हथियार बरामद हुआ है. वहीं DIG रतनलाल डांगी ने मुठभेड़ में और भी नक्सलियों के मारे जाने का दावा किया है.