प्रदीप गुप्ता,कवर्धा. पहली बार जिले के जंगल में पुलिस और नक्सली के बीच हुई मुठभेड़ में 1 हथियारबंद नक्सली मारा गया. नक्सली वर्दी में था. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एसटीएफ और डीआरजी की टीम तरेंगांव थाना के धुंआछापर जंगल में गश्त के लिए निकली हुई थी.
जहां नक्सली पहले से मौजूद थे और सुरक्षाबलों के पहुंचते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी . दोनों तरफ से हुई फायरिंग में एक नक्सली ढेर हो गया . सुरक्षाबलों ने नक्सली का शव समेत एक हथियार बरामद कर लिया है. और शव को तरेंगांव से कवर्धा लाया जा रहा है.
फिलहाल पुलिस ने इलाके में घेराबंदी तेज कर दी है और इलाके में लगातार गश्त जारी है. बता दें कि केंद्र सरकार ने इसी साल कवर्धा जिला को नक्सल प्रभावित क्षेत्र घोषित किया है. हालांकि आज से पहले जिले से किसी मुठभेड़ की खबरें नहीं आई थी. लेकिन आज हुई मुठभेड़ से इस बात पर मुहर लग गई है की सीएम के गृह जिल में अब नक्सली पैर पसारने लगे हैं.