पंकज सिंह भदौरिया,दंतेवाड़ा। बस्तर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. कटेकल्याण थाना क्षेत्र के तुमकपाल इलाके में डीआरजी के जवानों और नक्सलियों के बीच जबदस्त मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में एक नक्सली के ढेर और कुछ नक्सलियों के घायल हुए है. बाद में जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली मौके पर समान छोड़ जंगल की आढ़ में भाग निकले हैं.

वहीं नक्सली मुठभेड़ के दौरान सहायक कांस्टेबल कैलाश नेताम की हार्ट अटैक आने की वजह से मौत हो गई है. मुठभेड़ की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स घटना स्थल पर रवाना किया गया है. इस पूरे ऑपरेशन को एडिशनल एसपी सूरज सिंह परिहार के नेतृत्व में अंजाम दिया गया है.

बताया जा रहा है कि 30 से 35 की संख्या में नक्सली चित्रकोट उपचुनाव को विफल करने के लिए बड़ी साजिश रच रहे थे. दन्तेवाड़ा से डीआरजी की टीम को एएसपी सूरज सिंह परिहार लीड कर रहे थे. 100 से अधिक जवानों ने कुन्ना डब्बा के जंगलो में धाबा बोल दिया. दोनों ओर से लगातार फायरिंग हुई. मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया गया. जबकि सहायक कांस्टेबल कैलाश नेताम की मुठभेड़ के वक्त हार्ट अटैक से मौत हो गई. मुठभेड़ के बाद हथियार और समानों को फोर्स बरामद कर दन्तेवाड़ा ला रही है.