सुकमा। सुकमा के तालमेटला में नक्सलियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. जवानों को निशाना बनाकर नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया. इसमें एक असिस्टेंट कमांडर शहीद हो गया है. वहीं 9 जवान घायल हो गए. जिसमें 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायल जवानों का सुकमा के जिला अस्पताल में इलाज जारी है.

जवानों को अलसुबह रायपुर लाया गया. 9 घायल जवानों में 4 की हालत गंभीर है. एक जवान बालाजी अस्पताल में और 4 जवान रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में भर्ती हैं. घायल जवानों को रात में एयरलिफ़्ट किया गया.

जानकारी के मुताबकि, ताड़मेटला इलाके में नक्सलियों ने दो IED  ब्लास्ट किए. जिसमें कोबरा 206 बटालियन के दो अधिकारी समेत 10 जवान घायल हो गए. नक्सलियों ने ब्लास्ट के साथ ही एम्बुस भी लगाया था.  कोबरा 206 बटालियन के जवानों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया. जवानों के जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली एम्बुस छोड़कर भाग निकले.

पुलिस ने बताया कि शनिवार को चिंतलनार, बुरकापाल, चिंतागुफा बेस कैंप से कोबरा, एटीएफ व डीआरजी की टीम थाना चिंतागुफा चिंतलनार क्षेत्र में एंटी नक्सल ऑपरेशन में निकले थे. ऑपरेशन के दौरान रात में लगभग साढ़े 8 बजे अरबराज मेट्टा पहाड़ियों (थाना चिंतागुफा, जिला सुकमा) के पास आईईडी विस्फोट की घटना हुई.

घटना की जगह थाना चिंतागुफा के उत्तर-पश्चिम में 9 किलोमीटर और बुर्कापाल बेस कैंप से 6 किलोमीटर पश्चिम में है. आईईडी ब्लास्ट में कोबरा बटालियन 206 के सेकेंड इन कमांड दिनेश सिंह और असिस्टेंट कमांडेंट नितिन भालेराव सहित 206 कोबरा के अन्य जवान घायल हो गए. मौके से सभी घायलों को चिंतलनार फील्ड अस्पताल पहुंचाया गया. बाद में रात में सभी 8 घायलों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर ले जाया गया.

इलाज के दौरान असिस्टेंट कमांडेंट नितिन भालेराव शहीद गए. उन्होंने रायपुर में आज सुबह लगभग 3:30 बजे अपनी अंतिम सांस ली. शहीद नितिन भालेराव नासिक,महाराष्ट्र के मूल निवासी थे.