लोकेश साहू, धमतरी. धमतरी शहर में रविवार की रात सरेआम ऑटो चालक की चाकू गोदकर बेरहमी से हत्या करने वाले सिरफिरे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं वारदात के बाद हथियार छुपाने में सहयोग करने वाले उसके एक नाबालिग साथी को भी हिरासत में लिया गया है.

बताया जा रहा है कि शहर के श्रद्धा नगर में रहने वाला करीब 19 वर्षीय उत्तम रामटेके कुछ माह पहले रिसाई पारा में आकर गाली गलौज कर रहा था, तब मोहल्ले में रहने वाले आटो चालक नितिन राव चौहान ने उसे गाली गलौज करने से मना किया, जिस पर दोनों के बीच हाथापाई हो गई. इसके बाद पुरानी रंजिश से उत्तम रामटेके चाकू लेकर आटो चालक नितिन को लगातार धमकाता रहा. उसकी धमकी से खौफजदा आटो चालक ने कई बार पुलिस थाने में शिकायत की, यहां तक कि करीब एक माह पहले उसने एसपी कार्यालय में भी गुहार लगाई थी, लेकिन पुलिस ने मामले को काफी हल्के में लिया. कानून व्यवस्था की इस अनदेखी का नतीजा ये हुआ कि एक बड़ी वारदात शहर के बीचो-बीच घट गई.

रविवार की रात तकरीबन 10 बजे खाना खाकर घर से निकले नितिन को उसी के मोहल्ले में उत्तम ने चाकू से गोद डाला. लहूलुहान हालत में भागकर घर के सामने पहुंचे नितिन को बाइक से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थी. बीच शहर में घटी इस वारदात के बाद लोगों में पुलिस के खिलाफ काफी आक्रोश देखा गया.

आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा शुरू हो गया. आटो यूनियन ने भी स्ट्राइक कर दिया. गुस्साएं लोगों की माने तो आरोपी उत्तम रामटेके पहले भी कई वारदातों को अंजाम दे चुका है. दो दिन पहले ही उसने एक युवक पर चाकू से हमला किया था, जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज हुई है. लेकिन पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी में ढिलाई बरती, अगर आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया होता, तो आज वह हत्या जैसी बड़ी वारदात को अंजाम नहीं दे पाता.

इधर, लोगों के गुस्से को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी सक्ते में आ गई. पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और उप पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस के कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए. अधिकारियों ने लोगों को जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया. रात में ही पुलिस की अलग-अलग टीम जाल बिछाकर आरोपी की तलाश में जुट गई. रात भर तलाशी के बाद आखिरकार आरोपी युवक को गिरफ्तार करने में सफलता मिली. पुलिस ने उसके एक नाबालिग साथी को भी गिरफ्तार किया है, जिसने हथियार छुपाने में आरोपी की मदद की थी.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर ने बताया कि नितिन और उत्तम के बीच में विवाद हुई थी. इसी रंजिश में उसने चाकू से लगातार हमला कर नितिन की हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी की तलाश की जा रही थी. इसी बीच सूचना मिली कि आरोपी अपने घर में ही छुप कर बैठा हुआ है. इस सूचना पर सोमवार को सुबह साढ़े 6 बजे घर में दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.