हेमंत शर्मा, रायपुर। नववर्ष में हुड़दंग रोकने पुलिस की टीम चौकस रहेगी. पूरे शहर में 300 जवान सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किए जाएंगे. 25 चौक-चौराहों पर फिक्स पैकेट भी रहेंगे. नया रायपुर में अलग से पेट्रोलिंग टीम मौजूद रहेगी. मुख्य रूप से पुलिस तेलीबांधा इलाके को फोकस करेगी. होटल और पबो में होने वाली नशाखोरी पर भी पुलिस की नजर रहेगी.
एडिशनल एसपी सिटी लखन पटले ने बताया कि नववर्ष सेलिब्रेशन को ध्यान में रखते हुए पुलिस की पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की योजना बन चुकी है. जिसमें 25 के लगभग चौक चौराहों पर फिक्स पैकेट रहेंगे. इसके अलावा सभी थानों के 2-2 पेट्रोलिंग रहेगी. खासकर तेलीबांधा थाने को फोकस किया गया है, क्योंकि उस इलाके में सबसे ज्यादा होटल, लॉज और ढाबे है. यहां अलग से भी पेट्रोलिंग लगाई जाएगी. नई राजधानी में भी फिक्स पैकेट लगाएंगे. साथ ही वहां के लिए अलग से पेट्रोलिंग रहेगी. सब जगह स्पष्ट निर्देश है कि कोई भी नियम का उल्लंघन नहीं करेगा. नशे पर भी हमारा फोकस रहेगा. जहां से भी अवैध तरीके से नशे का सेवन करने और बेचने की सूचना आती है तो कार्रवाई की जाएगी.