रायपुर. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो लड़कियों को बहला फुसलाकर ले जाते थे और उनका शोषण करते थे. पुलिस ने इस मामले में तीन आरापियों को गिरफ्तार किया है.
पकड़े गये आरोपियों के नाम कपिल अग्रवाल,आहिल खान एवं अंकित द्विवेदी हैं. इस गिरोह का मास्टर माइंड कपिल बताया जा रहा है. कपिल को नाम बदलने में महारत हासिल है. कपिल ग्वालियर का रहने वाला है और पिछले कुछ सालों से रायपुर के पंडरी क्षेत्र में निवास कर रहा था.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर विजय अग्रवाल एवं सिविल लाईन थाना प्रभारी हेमप्रकाश नायक ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी कपिल के खिलाफ अवैध वसूली, हत्या का प्रयास,आर्म्स एक्ट, मारपीट, छेडख़ानी जैसे 2 दर्जन से अधिक प्रकरण दर्ज हैं. पुलिस ने कपिल के पास से अपहरण में उपयोग किया गया एक पल्सर मोटर साइकिल, 2 नग कट्टा 315 बोर का एवं 10 नग जिन्दा कारतूस बरामद किया है.
पुलिस की मानें तो 24 वर्षीय कपिल 18 साल की उम्र से ग्वालियर के दुर्दांत अनिल तोमर गैंग का सदस्य रहा है. गैंग में रहते हुए कपिल के पैर में एक बार गोली भी लग चुकी है. 6 साल पहले कपिल ग्वालियर पुलिस की कार्रवाई के दबाव के चलते एक कॉलेज की लड़की को लेकर रायपुर भाग आया था. तब से वह रायपुर में रहकर अपनी आपराधिक गतिविधियों को संचालित कर रहा था. हालांकि जिस लड़की को लेकर वह रायपुर आया था. वह कुछ दिनों बाद भाग गई.
पुलिस ने बताया कि पकड़ में आने के बाद जब आरोपी का मोबाइल खंगाला गया तो उसमें एक ‘माफिया आईकॉन’ नाम का एक ग्रुप मिला. इस ग्रुप में कपिल ने 18 से 21 साल तक के युवाओं को जोड़ रखा था. उन्ही युवाओं के जरिये कपिल अपने गिरोह को संचालित कर रहा था. पुलिस की माने तो कपिल अपना नाम बदलने में माहिर है.कपिल पंडरी में अपने सगे दो भाइयों के साथ रहता था. अब तक कपिल 6 नाम बदल चुका है जिसमें प्रशांत, मोनू, तोमर आदि जैसे नाम शामिल हैं.
बताया जा रहा है कि आरोपी कपिल लड़कियों को अपने रहन सहन के जरिए पहले तो प्यार के जाल में फंसाता था और उसके बाद उसे लेकर भाग जाता था. कपिल द्वारा अब तक दो लड़कियों को प्यार के जाल में फंसाकर भगाने की बात सामने आई है. जिसमें से एक बालिग और एक नाबालिग लड़की है. इन दोनों लड़कियों को पुलिस ने आरोपी के पास से बरामद कर अपने कब्जे में ले लिया है.
पुलिस का कहना है कि आरोपी कपिल ने मोबा पंडरी की रहने वाली एक लड़की को बहलाकर दिल्ली लेकर गया था. वहां कुछ माह रहने के बाद कपिल वापस रायपुर आया. जिससे कपिल को एक साल का एक बच्चा भी है जो फिलहाल कपिल के साथ ही रहता है.