एसआर रघुवंशी, गुना। मध्यप्रदेश के गुना जिले में पुलिस की संवेदशीलता सामने आई है। नानाखेड़ी मंडी स्थित डबल लॉक खाद वितरण केंद्र पर एक आरक्षक ने किसान को CPR देकर उसकी जान बचाई है।

हार्टअटैक आते ही किसान जमीन पर गिर पड़ा

दरअसल घटना कैंट थाना क्षेत्र के नानाखेड़ी मंडी पर खाद के डबल लॉक गोदाम के बाहर की है, जहां रबी सीजन के चलते खाद लेने लाइन में खड़े एक किसान को अचानक हार्ट अटैक आया। हार्टअटैक आते ही किसान जमीन पर गिर पड़ा।

पुलिस की मानवीय पहलू की तारीफ

मौके पर तैनात कैंट थाने के आरक्षक अभिनेष रघुवंशी ने बिना देर किए CPR देकर किसान की जान बचा ली। समय पर की गई इस समझदारी भरी कार्रवाई से किसान को दोबारा होश आ गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग पुलिस की मानवीय पहलू की तारीफ कर रहे हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H