प्रतीक मिश्र. विन्द्रानवागढ़. नक्सल प्रभावित क्षेत्र बिरीघाट के हाई स्कूल में जन चेतना कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पुलिस अधिकारियों ने स्कूली बच्चों को वीडियो ग्राफिक्स के माध्यम से गुड टच-बैड टच के बारे में विस्तृत जानकारी दी. थाना अमलीपदर के टीआई नरेंद्र साहू और एएसआई नीलू दीवान ने बच्चों को विविध जानकारी दी. बच्चों को फेक कॉल के संबंध में भी जानकरी दी गई.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लोग किस प्रकार फर्जी बैंककर्मियों के शिकार हो जाते हैं. पुलिस अधिकारियों ने ट्रैफिक नियम की भी जानकारी देते हुए बताया कि गाड़ी चलाते समय हमेशा हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने की सलाह दी. स्कूल में भारी सँख्या में महिलाएं भी उपस्थित थी.
महिलाओं को शराब बंदी के लिए प्रेरित किया गया. इस अवसर पर उप सरपंच कनेश्वर यादव, खाम सिंह यादव, प्राचार्य वासुदेव नेताम, शिक्षक नीलाम्बर मांझी, अवतार सिन्हा, जगन्नाथ वैष्णव, शाला सदस्य व मितानिन स्व सहायता समूह सदस्य सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे.