यश खरे, कटनी। लड़की की शादी माता-पिता द्वारा जबरन कराने का मामला सामने आया है। लड़की अपने माता-पिता की शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंच गई थी, जिसके बाद थाना प्रभारी ने लड़की और लड़के के माता-पिता को समझाइश देते हुए थाने के सामने स्थित मंदिर में दोनों की शादी करवाई।
इसे भी पढे़ं : उज्जैन में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे पर विजयवर्गीय ने जताई आपत्ति, कहा- मोदी सरकार को अस्थिर करने के लिए कई ताकतें सक्रिय
बड़वारा थाना प्रभारी अंकित मिश्रा ने बताया कि ग्राम सिजहनी निवासी साढ़े 18 साल की लड़की रेणु चौधरी अपने माता-पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने बड़वारा थाना आई थी। उसने बताया कि शाह नगर पन्ना निवासी विनोद चौधरी से प्यार करती है, लेकिन उसके माता-पिता उससे शादी नहीं करवा रहे हैं। लड़की ने अपने प्रेमी के बिना जीने की कल्पना भी नहीं कर पाने की बात कही।
थाने में बुलाकर लड़की के माता-पिता को समझाइश दी और बड़वारा थाना के सामने स्थित हनुमान मंदिर में सम्पूर्ण विधि-विधान के साथ बड़वारा विधायक विजय राघवेंद्र सिंह, जनपद सदस्य सुनील सिंह, वर व वधु पक्ष के अलावा बड़वारा पुलिस स्टाफ की मौजूदगी में पंडित ने वैदिक मंत्रोंचार कर रेणु और विनोद की शादी करवाई। शादी समापन के पश्चात अतिथियों के साथ वर-वधु पक्ष के माता-पिता व परिजनों ने युगल जोड़े को शुभाशीर्वाद प्रदान कर उनके सुखद वैवाहिक जीवन की कामना की।
इसे भी पढे़ं : बिना शराब मछली की तरह तड़पता रहा बुजुर्ग, पुलिस ने कराया अस्पताल में भर्ती
बड़वारा थाना प्रभारी अंकित मिश्रा ने अपनी ओर से वैवाहिक जीवन के लिए पांच बर्तन, वर-वधू को शादी का जोड़ा, कपड़े, गहने प्रदान किए. इसके साथ ही उन्होंने वर और वधु पक्ष के लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था करवाने के साथ दोनों पक्षों को उनके गृह ग्राम तक पहुंचवाया.
इसे भी पढे़ं : रक्षाबंधन पर बस्तियों में जाकर बांधा कोरोना का रक्षा सूत्र “राखी वाला मास्क”
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक